अब तक
राज और राधा वहाँ से निकल जाते है। उन दोनों को रोकने के लिए सुनील और राजीव राज के पीछे और दीप्ति राधा के पीछे जाती है। पर राज और राधा निकल चुके होते है।
उस के बाद तीनो वापस मिलते है। और इस के बारे में सोचते है। तीनो राज और राधा कि गलतियों के बारे में बात करते है। उस के बाद राज और राधा को वापस मिलाने का प्लान बनाने का सोचते है।
तब सुनील राज और राधा को सम्भालने का कहता है। फिर तीनो एक-दूसरे से Bye, बोल कर निकल जाते हैं। दीप्ति राधा को सम्भालने के लिए जाती है। और सुनील और राजीव अपने रूम की ओर राज को सम्भालने जाते हैं।
राज गुस्से में रूम पर आकर अपना गुस्सा रूम मे पड़े सामान पर निकालता है। और खुद से बात करते हुए पुरानी बातो को और राधा से मिलने से पहले कि बाते याद करता है। और खुद से पूछता है। कि राधा ने ऐसा क्यों किया है।
राज राधा से शादी कर के उसने साथ जिदगी गुजारने वाली बात करता है। और राधा ने लड़ाई के टाइम की बातो को याद करता है।
राधा वहा से निकल जाती है तो उसे रास्ते में प्रिया मिलती है। प्रिया उसे गुस्से में देख कर गुस्से का कारण पुछती है। तो राधा उसे सब बता देती है। उसकी बात सुन कर प्रिया राधा को राा के खिलाफ भड़काती है। और उससे रिश्ता तोड़ने को कहती है।
तभी राधा का फोन बजता है। तब प्रिया उस से पूछती है। तब राधा बताती है। की उस दीप्ति का कॉल आ रहा है तब प्रियाा उसे कॉल ना उठाने का बोलती है।
फिर प्रिया राधा को दीप्ति के खिलाफ भी भड़काती है। और कहती है। कि दीप्ति उस के boyfriend के दोस्तों की फिकर करती है उस की नही । और राज राजीव का दोस्त है। इसलिए वो उसे समझाने के लिए कॉल कर रही है।
प्रिया राधा के दिमाग में राज और दीप्ति के खिलाफ बात डालती है। और राधा को घर जा कर आराम करने को बोल कर भेज देती है। और उस के चेहरे पर एक ऐविल स्माइल आ जाती है।
तब उसका फाेन बजता है। वो कॉल पिक करती हो, तब सामाने वाला इसान काम पूरा होने हो कहता है। तो वो उस कुछ दिन मे हो जायेगा बोल कर कॉल काट देती है।
दीप्ति राधा के घर जाती है तो राधा नही मिलती है। तो वोे अपने घरर चली जाती है। कुछ देर में राधा अपने घर आती है। दीप्ति घर जा कर भी राधा को कई कॉल करती है पर राधा एक कॉल नहीं उठाती है और सो जाती है।
अब आगे
राज अपना गुस्सा सामान पर निकालने केे बाद बेड पर बैठ कर अपनी सोच में डूब हुआ होता है तब राजीव और सुनील आते हैं। और जब वो दोनो रूम की हालत देखते है। तो उनका मुह खुला का खुल रहा जाता है।.
फिर वो राज से बात करते कि कोशिश करते हैं। तो राज कुछ नहीं कहता है। तब दोनों पहले रूम को सही करते है। तभी राजीव का फोन बजता है। जब राजीव देखता है तो उसे दीप्ति काल कर रही थी। तब राजीव कॉल उठाता है। तब दीप्ति पुछती है। राज कैसा है अभी उसका गुस्सा शांत हुआ उस की बात सुन राजीव कहता है
इस ने अपना पूरा गुस्सा रूम और उस में रखे सामान पर निकाला है। पूरा रूम तबाह कर दिया है। तब राजीव दीप्ति से पूछता है। तुम्हारी राधा से बात हुई तब दीप्ति बताती है, में यहाँ से निकल कर राधा को कई कॉल किये। पर राधा ने एक कॉल नही उठाया।
तब मैं उसके पर घर पर भी गई थी। पर वो वहाँ भी नही थी इसलिए में घर चली आई उस के बाद भी कई सारे कॉल किये थे पर उसने नहीं उठाये।
तो अब हम क्या करे ? तब राजीव कहता है कुछ तो करना पड़ेगा हमें नहीं तो ये यही ख़तम हो जायेगा और राज टूट जायेगा और मैं अपने दोस्त को ऐसे नहीं देखा सकता है।
हमे कुछ प्लान बनाना पड़ेगा और कल मिल कर कुछ सोचते है। फिर good night बोल कर दोनों कॉल काट देते है। ये बात वो सुनिल को बताता है। कल वो तीनों मिलकर कुछ प्लान बनाते है।
रूम ठीक करनेे के बाद वो राज की तरफ जाते है पर राज सो चुका होता है। इसलिए वो भी सो जाते है। उधर राधा को नींद नहीं आ रही होती है। और वो प्रिया कि कही हुई बात याद कर रहीं होती है।
रधा सोचती है। राज तो कुछ भी कर सकता है। पर दीप्ति ऐसा नही कर सकती है वो मेरे साथ क्यो गलत करेगी। कल कॉल करके बात करुगी अगर वो ऐसा ही करेगी तो मैं उससे दोस्ती तोड दुगी। और फिर वो भी सो जाती है।
अगले दिन
राजीव सुबह जल्दी उठ जाता है, और सुनील को उठता है। और दीप्ति को कॉल करता है तीनो एक रेस्टोरेंट में मिलने का प्लान बनाते है। कुछ देर बाद तीनों बताई जगह पर होते है।
तब सुनील पूछता है अब क्या करना है? तब दीप्ति कहती है कुछ प्लान बनाना पड़ेगा ताकि हम उन दोनों को वापस मिला सके और उनकी लड़ाई रोक सके।
तब राजीव प्लान बनता है और कहता हैं दोनों को समझाते है की वोे दोनों माफी माँग ले। तब सुनील कहता है अगर दोनों मे से कोई नही माना तो हम क्या करेगे।
सुनील की बात सुन दीप्ति कहती है तुम दोनो राज को समझाओ और उस से कहो के वो राधा से माफी माँग ले और सबा ठीक कर ले। और मैं राधा को बिन बताये वहाँ पर लेकर आऊगी। राज को समझाना आसान है।
तीनो को ये प्लान सही लगता है। तब दीप्ति राधा को कॉल करती है। तो इस बार राधा कॉल उठा लेती हैं। तब दीप्ति राधा से बाते करती है और उसे मिलने को बुला लेती है। राधा 2 घंटे मे आती हु बोल कर कॉल काट देती है। ये बात दीप्ति राजीव और सुनील को बताती है।
तब सुनील और राजीव वहाँ से राज को समझाने और यहाँ लाने के लिए निकल जाते है। रूम पर पहुँच कर राज से बात करते हैं। सुनील कहता है। राज तुम राधा से माफी माग लो और ये रिश्ता बिगड़ने मत दो और माफी मांगने से तुम छोटे नहीं हो जाओगें।
तब राजीव भी समझाता है और राज मान जाता है और ये तीनो उस जगह के लिए निकल जाते हैं। उधर राधा भी वहाँ पहुंच जाती है।दीप्ति और राधा आपस मे बात कर रही होती है।
दीप्ति राधा से कहती है तुम्हे कल इतना गुस्सा नहीं करना चाहिए था ऐसे तुम्हारा ही रिश्ता टुटेगा दीप्ति की बात सुन कर राधा को हल्का गुस्सा आने लगता है। और उसे प्रिया कि बात याद आती है।
राधा कुछ कहने ही वाली थी, तभी राजीव सुनील और राज आ जाते हैं। और राज राधा को आवाज देता है। राधा। जिसे सुन कर वो उसकी तरफ देखती है।
राज राधा के पास जा कर माफी मागते हुए कहता है राधा मुझे माफ कर दो मुझे कल तुम से गुस्से में बात नहीं करनी चाहिए थी इस के लिए तुम मुझे माफ कर दो मैं आगे तुम पर कभी गुस्सा नही करुगा।
तभी राधा गुस्से में राज कहती है। तुम तुम्हारी माफी अपने पास रखो और मुझ से बात करने कि कोई जरूरत नहीं है।
राधा दीप्ति पर चिल्लाते हुए तुम इसलिए मुझे मिलने बुला रही थी पर मुझे लगा था की तुम्हे मेरी फिक्र है इस लिए मिलना चाहती है।
प्रिया सही कहती है। तुम्हे मेरी कोई फिकर नही है। तुम्हे अपने Boyfriend और उन के दोस्तो की फिकर है। इसलिए यहाँ आ गई इस राज की वकालत लेकर।
दीति उसे समझाने की कोशिश करती है। पर राधा उस की एक नहीं सुनती है,और कहती तुम आज से मुझे कॉल मत करना और वो वहा से चली जाती है दीप्ति भी गुस्से में वहा से चली जाती है राज भी गुस्से मे रूम के लिए निकल जाता है।
वहाँ पर अब सिर्फ राजीव और सुनील रह जाते हैं, और एक-दुसरे कि और देखते हैं। सुनील कहता है, अब क्या करे सब गड़बड़ हो गई। सजीव बोलता है। रूम पर जा कर राज को सम्भालते है। और क्या करे। और वो भी निकल जाते हैं।
दीप्ति गुस्से में अपने घर पर चली जाती है। वही राधा वहाँ से निकल कर प्रिया कॉल करती है। और मिलने को बोलती है।
अब आगे क्या नया मोड़ लेगी कहानी ? राधा तोड़ देगी राज और दीप्ति से रिश्ता ? प्रिया की अगली चाल क्या होगी ?अब दीप्ति क्या करेगी ?
इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए पढ़तेे रहिए "Pyar Aur Power"
।। हर हर महादेव।।
