अब तक
राधा प्रिया को कॉल कर के उसका वेट कर रही होती है तब प्रिया वहाँ आती है। और उस से पूछती है कि उसने उसे इतना जल्दी क्यों बुलाया है।
तब वो प्रिया को सब कुछ बताती है। कि दीप्ति ने उसे मिलने बुलाया और वहाँ पर राज आता है। और उस से माफी मागता है। और वो उसे माफ नहीं करती है। और दीप्ति को भी भला बुरा बोल कर निकल जाती है।
उस की बात सुन प्रिया राधा को राज और दीप्ति के खिलाफ ओर भड़काती है। जिस से राधा उन दोनों से रिश्ता खत्म कर देती है। और फिर प्रिया राधा को किसी को मिलाने का कहती है, और राधा घर के लिए निकल जाती है।
उसके जाते ही प्रिया किसी को कॉल करती हैं। और वो उसे सब कुछ बता देती है, सामने वाला उसे राधा को लेकर बजे 7 शीश महल रेस्ट्रोरेन्ट में मिलने बुलाता है।
वो इंसान अरुण गोयनका होता है, जिसने यह सब करवाया था वो उदयपुर की सबसे अमीर फैमिली का मेंबर है। और अपने काम को करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
दीप्ति अपने घर पर गुस्से में बैठी है और राधा कि बातो को याद करके उसे गुस्सा आता है। प्रिया नाम आते वो राधा को वापस समझाने का ट्राई करती है पर राधा ने उसका नम्बर Block कर दिया होता है।
तब उसे राजीव का आता है और वो राधा के बारे मे पूछता है दीप्ति उसे गुस्से मे answer देती है और कॉल काट देती है।
राधा रेडी होकर प्रिया के पास पहुँच जाती है फिर दोनो शीश महल रेस्टुरेंट के लिए निकल जाती है वहाँ पर पहुंच कर वेट करती है।
तभी वहाँ एक मर्सिडिज आकर रुकती है। और उसमे से अरुण निकलता है और उससे मिलती है फिर राधा को उससे मिलवाती है और तीनो अन्दर चले जाते है।
अब आगे
तीनो अन्दर आकर अरुण ने बुक किये में vip रूम मे चले जाते है। कुछ देर में वहाँ वेटर आता है और आर्डर लेकर चला जाता है।
राधा तुम सोच रही होगी मैं तुम्हे अरुण से क्यों मिलवाने लाई है। राधा हाँ मे सिर हिला देती है।
राधा अरुण हमारे ही यूनिवर्सिटी में ही है और student leader है। इन्होने ने तुम्हे जब देख था तब से तुम से प्यार हो गया, कल तुमे मेरे साथ देखा था तो उसने से सब बताया। और मैं तुम्हे इससे मिलवाना ले आई
राधा की आखे हैरानी से फैल जाती है और प्रिया की ओर देखती है "तुम्हरा मतलब है कि अरुण मुझसे प्यार करता है।
प्रिया मुस्कारते हूँ हाँ राधा अरुण तुम से प्यार करता है। उसने तुम्हे पहली बार देखा था तभी प्यार हो गया था और मैने तुम्हारे बारे मे सब बता दिया है।
अरुण राधा की ओर देखता है, और मुस्कराते हुए कहता है। राधा मै तुम से बहुत प्यार करता है और मुझे तुम्हारे साथ जो हुआ वो भी पता चला तो मुझे बुरा लगा और मैने लिया कहा कि वो हमे मिलवाये
अरुण की बात सुन राधा सोच में पड़ जाती है, और अरुण से कहती है, मुझे सोचने के लिए टाइम चाहिए।
ठिक है तुम्हे जितना टाइम चाहिये ले लो। एक काम करो हम दोनो एक दुसरे का नंबर एकचेनज कर लेते है। तब राधा भी मान जाती है।
तभी खाना आ जाता है, फिर तीनो खाना खाकर बाहर आते है। तब अरुण राधा को उसके घर छोड़ने की बात करता है। और वो मान जाती है। अरुण उने अपनी मर्सिडिज में बैठाता है। और राधा उसे अपने घर का पता बता देती है और वो छोड़ने के लिए निकल जाता है।
राधा अब थोडा झुकाव महसुस करती है थोडी देर में अरुण उसे घर छोड देता है और दोनों एक दूसरे को bye बोल कर निकल जाते है।
राधा अरुण के बारे में सोचती है, और मन में कहती है। वैसे अरुण अच्छा है. अमीर है. और दिखने में अट्रेक्टीव है। और राधा उसकी तरफ अट्रैक्व होने लगती है। और सो जाती है।
राज रूम पर वापस आता है उसकी हालत देखकर दोनो दोस्तो को बुरा लगता है। वो उसे इसे हालत मे देख कर भी कुछ नही कर सकते है।
तब दोनो राज के पास जाते हैं। तब सुनीला कहता है। राज तुम्हे अपने आप को संभालना होगा। और मजबुत बनना पडेगा।
तभी राजीव कहता है, हम समझ सकते है, कि तेरे पर क्या बित रही है पर तुझे खुद को सम्भालना पड़ेगा ऐसे रहने से कुछ नहीं होगा।
तो मैं क्या करू यार राधा ने मेरे साथ सही नही किया मै उस से कितना प्यार करता हुँ पर वो समझ ही नही पा रही है उसे अचानक से क्या हो गया है। वो उस प्रिया की बात में आकर हम सब से किस तरह का व्यवहार कर रही है।
राजीव कहता हैं, हम समज्ञ सकते पर कुछ नहीं कर सकते है। और तु खुद को सम्भाल और कल हम यूनिवर्सिटी चलेंगें जल्दी Έaxm होने वाले है।
ठीक है कल से हम यूनिवर्सिटी चलते है, जो होना होगा देख लेंगे और तीनो दोस्त गले मिलते है और सो जाते है।
अलगे दिन वो तीनो यूनिवर्सिटी जाते हैं, वहाँ पर उन्हें पता में चलता है। कि अगले महिने यूनिवर्सिटी मे farewell party होने वाली है। और वो सब एक्साईडेड हो जाते हैं।
उस शाम की मुलाकात के बाद अरुण और राधा के बीच बाते होने लगती है और साथ ही वो दोनो एक दुसरे से मिलते रहते है। और राधा अपने दिल से राज को निकाल दिया और धीरे-धीरे राधा के दिल में अरूण के लिए फिलिंग जाग जाती है। और वो डिसाइड करती है। कि वो उसके साथ रिलेशनशिप में आयेगी
राधा अरुण को कॉल करती है, राधा का फोन देखकर अरुण खुश हो जाता है और कॉल पिक करता है, सामने से राधा कहती है। हैलो अरुण मैं राधा।
तभी अरुण कहता है। हैलो राधा। मैं तुम्हारी आवाज सुनकर बहुत अच्छा लगा कैसी हो तुम ।
मैं ठीक हूँ अरुण । मैं तुम से कुछ बात करना चाहती हुँ इसलिए मुझे तुमसे मिलता है। क्या हम मिल सकते है।
हाँ बिल्कुल मिल सकते है। बताओ कहा मिलना है। तभी राधा कहती है। तुम मुझे वही मिलो जहाँ हम first time मिले थे इतना बोल वो कॉल काट देती है। और शीश महल रेस्टोरेन्ट के लिए निकल जाती है।
अरुण कॉल कटने के बाद मुस्करा देता है और कहता है। Radha your are mine" और वो भी निकल जाता है।
कुछ देर बाद दोनो शीश महल रेस्टोरेन्ट के बाहर होते है एक दुसरे को हैलो बोलने के बाद अन्दर चले जाते हैं।
अरुण राधा से पूछता है, अब बताओ क्या बात करनी थी तुम्हे मुझे से।
तब राधा कहती है, मैंने कल रात भर तुम्हारे बारे मेे सोचा और मै इस फैसले पर आई हूँ मै तुम्हरे साथ रिलैसनशिप मे आने को तैयार हूँ।
उस की बात सुनकर अरुण खुश हो जाता है। और वो राधा को Hug कर लेता है। राधा में तुम्हे बता नहीं सकता हूँ कि मैं कितना खुश हूँ। मैं तुम से बहुत प्यार करता है।
तब राधा कहती है। मैं भी तुम से प्यार करने लग गई है और तुम्हारे साथ रहना चाहती है।
तब अरुण मुस्करा देता है और कहता है। इसी खुशी पर मैं तुम्हें अपने दोस्तों से मिलवाता है। इतना बोल वो अपने दोस्तो को कॉल कर देता है। और उन्हे रेस्ट्रोरेन्ट में आने को बोलता है।
क्या होगा जब राज को राधा के नये रिलेशन के बारे में पता चलेगा? क्या करेगा राज आगे ? क्या इरादे है अरुण के ? क्या पता चलेगा राधा को की उसको और राज को अलग करने में अरुण का हाथ है?
इन सभी सवालो के जवाब जानने के लिए पढ़तेे रहिए "Pyar Aur Power"
।। हर हर महादेव।।
